[ad_1]
गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर 109 स्थित ब्रिस्क लुंबिनी सोसाइटी के मुख्य गेट के सामने की सड़क टूटी है। इसको लेकर यहां के लोग काफी परेशान हैं। बारिश के दिनों में यहां लबालब पानी भर जाता है। पास की दूसरी सोसाइटियों चिटेंल्स सेरेनिटी और शोभा इंटरनेशनल सिटी के सामने की सड़क बनी हुई। करीब 100 मीटर का पैच गड्डो से भरा है। इलाके के निवासियों ने बताया सड़क टूटी होने के कारण काफी धूल उड़ती, दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। यहां ड्रेनेज लाइन नहीं होने के कारण बारिश में काफी पानी जमा हो जाता है और स्थिति भयावह हो जाती है। सेक्टर 109 की सोसाइटियों के सामने स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती हैं, जब सोसाइटियां बनी थी तब यहां स्ट्रीट लाइटें लगी थी मगर खराब होने के बाद नहीं बनीं।
[ad_2]
VIDEO : खस्ताहाल सड़क, नहीं जलतीं स्ट्रीट लाइटें; गुरुग्राम सेक्टर 109 का हाल बेहाल