[ad_1]
खनाैरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन मंगलवार को 43वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर मीडिया बुलेटिन जारी करते डा. स्वयमान की टीम लीडर डा. अवतार सिंह ने बताया कि डल्लेवाल की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। वह बात तक नहीं कर पा रहे हैं। ब्लड प्रेशर ऊपर-नीचे हो रहा है। किसी भी समय डल्लेवाल को कुछ भी हो सकता है।
उन्होंने बताया कि सोमवार रात को भी डल्लेवाल की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी और उनका ब्लड प्रेशर 77/45 और पल्स रेट 38 से भी नीचे गिर गया था। बताया कि जब डल्लेवाल के पैरों को थोड़ा ऊपर उठाते हैं तो ब्लड प्रेशर थोड़ा बहुत स्थिर होता है अन्यथा ब्लड प्रेशर और पल्स रेट बहुत नीचे चले जाते हैं। कल रात को 2.30 बजे तक डॉक्टरों के अथक प्रयासों की वजह से ब्लड प्रेशर 95/70 पर थोड़ा बहुत स्थिर हो पाया। मंगलवार को सरकारी राजिंदरा अस्पताल के डाक्टरों की टीम भी डल्लेवाल के चेकअप के लिए बार्डर पहुंची।
[ad_2]