[ad_1]
लगातार 24 साल से केबीसी में आने का प्रयास कर रही तथा कैंसर को हराने के लिए लड़ रही शहर के जैन गली की रहने वाली सेडेका परिवार से महिला सरिता सिंगला ने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 12.50 लाख रुपए जीते हैं। महिला अपने पति के साथ मुंबई से टोहाना आ चुकी है।
उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट अपनी इस बीमारी का जिक्र किया। उधर उनके पति शिवकुमार का कहना है कि रुपए जीतने से ज्यादा उनका केबीसी शो में जाकर अपने सपने को पूरे करने को लेकर खुशी है। वहीं दादी को इस मुकाम तक ले जाने में उनकी पोती का पूरी सहयोग है जो ग्रीन वेली स्कूल की छात्रा है।
[ad_2]