“_id”:”66c19fc1b5f07d93e50c2668″,”slug”:”video-karakashhatara-ma-sa-raha-paravara-para-gara-ghara-ka-chhata-malb-ma-thabna-sa-sata-sal-ka-bcaca-ka-mata”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : कुरुक्षेत्र में सो रहे परिवार पर गिरी घर की छत, मलबे में दबने से सात साल की बच्ची की मौत”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
कुरुक्षेत्र के दर्रा खेड़ा क्षेत्र में रविवार अल सुबह करीब चार बजे उस समय चीख पुकार मच गई जब सो रहे एक परिवार पर घर की छत गिर गई। मलबे में दबने से सात साल की एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। इनमें माता-पिता व तीन बच्चे शामिल है।
[ad_2]
VIDEO : कुरुक्षेत्र में सो रहे परिवार पर गिरी घर की छत, मलबे में दबने से सात साल की बच्ची की मौत