[ad_1]

शपथ ग्रहण करने के आठ दिन बाद वीरवार को आखिरकार नगर परिषद चेयरपर्सन माफी ढांडा ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। नवरात्र उत्सव के चलते उन्होंने पहले मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की तो फिर नप कार्यालय पर ही हवन यज्ञ किया, जिसके बाद कुर्सी संभाली।
पूर्व मंत्री सुभाष सुधा के अलावा नप के सभी अधिकारी व नवनिर्वाचित पार्षद भी आयोजन में शामिल रहे। वहीं अब संभवना जताई जा रही है कि अब शहर में विकास कार्य तेज रफ्तार से होंगे, जिससे आमजन को सुविधा मिल पाएगी। पूर्व नप चेयरपर्सन उमा सुधा का कार्यकाल तीन साल नौ माह पहले खत्म हो चुका था, लेकिन अब तक नए चेरपर्सन के लिए चुनाव अटके हुए थे।
अब दो मार्च को चुनाव व 12 मार्च को परिणाम आने के बाद माफी ढांडा चेयपर्सन निर्वाचित हुई थी। 25 मार्च को उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से पंचकुला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण की थी। उसके बाद आज उन्होंने अपना पदभार ग्रहण किया, जिस दौरान भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस समर्थित व आजाद विजयी हुए पार्षद भी मौजूद रहे। बता दें कि पदभार ग्रहण करने से पहले माफी ढांडा का कार्यालय पूरी तरह से चकाचक किया गया है। पंखे से लेकर एसी व फर्नीचर तक नया लाया गया तो पूरे कार्यालय को नया लुक दिया गया है।
किसी भी वार्ड में नहीं रहने दी जाएगी विकास कार्यों की कमी : माफी
माफी ढांडा ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी भी वार्ड में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। हर वार्ड में एक समान रूप से कार्य करवाए जाएंगे। सभी पार्षदों से विकास कार्यों के प्रस्ताव लिए जाएंगे, जिन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। हर वार्ड में लोगों को अधिक से अधिक सहुलियत मिले, इसके लिए हर समय तत्पर रहेंगे।
तेज गति से होंगे विकास कार्य : सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि चेयरपर्सन ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है, जिसके बाद अब शहर के विकास कार्य और भी तेज गति से होंगे। सभी पार्षद मिलकर शहर को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे।

[ad_2]
VIDEO : कुरुक्षेत्र में शपथ के आठ दिन बाद नगर परिषद चेयरपर्सन माफी ढांडा ने संभाला पदभार