[ad_1]
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कुरुक्षेत्र (एनआईटी) में ऑल इंडिया इंटर एनआईटी फैकल्टी और स्टाफ खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आज शुक्रवार को हुआ। तीन दिवसीय टूर्नामेंट 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें बैडमिंटन और टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल निदेशक प्रो. दिनेश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि किया।
संस्थान निदेशक डॉ. बीवी रमना रेड्डी टूर्नामेंट की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने प्रतिभागी सदस्यों को खेलों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया तथा जीवन में एक खेल अवश्य खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। खेल एवं शारीरिक शिक्षा के इंचार्ज डॉ. पीसी तिवारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में देश भर से लगभग 18 एनआईटी के करीब 200 कर्मचारी और स्टाफ प्रतिभागी होंगे। इस मौके पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. दीक्षित गर्ग, प्रो. जयदीप गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
VIDEO : कुरुक्षेत्र में ऑल इंडिया इंटर एनआईटी फैकल्टी और स्टाफ खेल टूर्नामेंट का हुआ आगाज