[ad_1]

नए विधेयक के विरोध में बीज व कीटनाशक विक्रेताओं की हड़ताल चौथे दिन वीरवार को भी जारी रही, जिसके चलते जिले भर में दुकानें बंद रखी गई। वहीं हड़ताल मुख्यमंत्री से मुलाकात होने तक जारी रखी जाएगी। हड़ताल के दौरान कोई दुकानदार बीज व कीटनाशक बेचता पाया गया तो उस पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
खाद व कीटनाशक विक्रेता एसोसिएशन की एक अहम बैठक वीरवार को नई अनाजमंडी स्थित धर्मशाला में हुई, जिसमें यह ऐलान किया गया। बैठक में चर्चा की गई कि हड़ताल के बावजूद कईं दुकानदार बीज व कीटनाशक बेच रहे हैं, जिससे हड़ताल कमजोर पड़ सकती है। ऐसे दुकानदार की पहचान की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं बैठक में यह भी चर्चा की गई कि नए विधेयक से उनके कारोबार पर बड़ा असर पड़ने वाला है। ऐसे में इसमें संशोधन बेहद जरूरी है। वहीं पदाधिकारियों ने दुकानदारों को हड़ताल सफल बनाने का आह्वान भी किया।
उधर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 15 अप्रैल को इस समस्या का समाधान करने के लिए बैठक किए जाने का भरोसा दिया हैं। तब तक हड़ताल लगातार जारी रहेगी। वहीं उन्होंने किसानों से भी अपील की कि कुछ दिनों के लिए वे दुकानदारों का सहयोग करें। दुकानदार भी किसानों के साथ हमेशा खड़े रहे हैं।
उन्हें पूरा भरोसा है कि सरकार उनकी मांग को मानेगी। बैठक को एसोसिएशन जिला प्रधान प्रमोद मित्तल, राकेश कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य दुकानदारों ने भी संबोधित किया और अब तक के रहे हालात पर विस्तार से चर्चा की।
[ad_2]
VIDEO : कुरुक्षेत्र में एसोसिएशन ने बैठक कर लिया अहम फैसला, चौथे दिन भी बंद रखी दुकानें