[ad_1]
कुरुक्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने सोमवार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को सुना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा में सफलता को लेकर दिए गए गुरु मंत्र को जीवन में धारण करने का संकल्प लिया। ये कार्यक्रम विभिन्न संस्थानों में सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिले का मुख्य कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीपला में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार पहुंचे।
ये कार्यक्रम साढ़े 10 बजे शुरू हो गया, जिसको लेकर विद्यार्थियों में पूरा उत्साह बना रहा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ अच्छा पोषण, योग, ध्यान और खेल-कूद में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि ये संवाद कार्यक्रम परीक्षा के इस दौर में परीक्षार्थियों के लिए लाभकारी होगा। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष कंवलजीत कौर सहित अन्य सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
[ad_2]
VIDEO : कुरुक्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों ने सुनी परीक्षा पे चर्चा