[ad_1]
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन व न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित 13 सूत्रीय मांगाें को लेकर किसान पंजाब में कई जगह ट्रैक पर उतरे। संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) के बैनर तले बुधवार को किसानों ने कई जगह रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।
इसके चलते अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर रेलवे यातायात बाधित रहा। सोनीपत स्टेशन पर रुकने वाली अप-डाउन लाइन की आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों को पंजाब में ही विभिन्न स्टेशनों पर रोक लिया गया। किसानों के ट्रैक से हटने के बाद इन ट्रेनों को गतंव्य की ओर रवाना किया गया।
ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से सोनीपत स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को घंटों ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। संयुक्त किसान मोर्चा (अराजनैतिक) ने मांगों को लेकर 14 दिसंबर को रेलवे ट्रैक जाम करने की घोषणा कर दी थी। बुधवार को किसान पंजाब के लुधियाना, जालंधर, साहनेवाल, पटियाला सहित कई जगह रेलवे ट्रैक पर उतर आए। किसानों के दोपहर 12 से 3 बजे तक दिए गए धरने से रेलवे यातायात बाधित रहा। इनमें सोनीपत स्टेशन पर ठहरने वाली पांच ट्रेनें भी शामिल रहीं।
यह रही ट्रेनों की स्थिति
15708 आम्रपाली एक्सप्रेस खन्ना स्टेशन के पास 3:42 घंटे रोका, यह 3:36 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पहुंचेगी।
12926 पश्चिम एक्सप्रेस 2:43 घंटे चंडीगढ़ स्टेशन पर खड़ी रही, यह ट्रेन 3:21 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पहुंचेगी।
22430 दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 1:42 घंटे राजपुरा स्टेशन पर रोका गया, यह 1:52 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पहुंचेगी।
11058 दादर एक्सप्रेस 3:47 घंटे लुधियाना स्टेशन पर रोकी गई, यह 3:52 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पहुंचेगी।
12920 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट स्टेशन के पास करीब 2:52 घंटे रोका गया, यह 3:05 घंटे की देरी से सोनीपत स्टेशन पहुंचेगी।
किसानों के रेलवे ट्रैक पर आने से रेलवे यातायात बाधित रहा। किसानों के तीन घंटे रेलवे ट्रैक पर धरना देने से अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर करीब आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। ऐसे में कई स्टेशनों पर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, दिल्ली मंडल
[ad_2]
VIDEO : किसान आंदोलन को लेकर पंजाब में ट्रैक पर उतरे किसान, ट्रेनों का थमा पहिया