[ad_1]
शंभू – खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में हिसार के किसानों ने सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। किसानों ने अपना रोष प्रकट करते हुए विरोध जताया। ट्रैक्टर मार्च को लेकर पुलिस बल पूरी तरह से अलर्ट रहा। रामायण- मय्यड टोल कमेटी की ओर से किसान नेता जगदीत सिंह डल्लेवाल के अनशन का समर्थन करते हुए यह मार्च निकाला गया। किसान आंदोलन में सोमवार को पहली शुरुआत हुई है। जिसमें रामायण टोल प्लाजा से लेकर हांसी लघु सचिवालय तक यह मार्च निकाला गया। किसानों ने कहा एमएसपी कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए।
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के जनरल सेक्रेटरी संदीप सिवाच ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला हेड क्वार्टर पर 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे। हिसार में यह पड़ाव 17 दिसम्बर को होगा। जिले के सैंकड़ो किसान इस दिन लघु सचिवालय के गेट के सामने 24 घंटे की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना हर व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है।इस देश को आजादी भी आंदोलनों से ही मिली थी।
[ad_2]
VIDEO : किसानों ने रामायण टोल से हांसी तक निकाला ट्रैक्टर मार्च