in

VIDEO : किसानों के हर शांतिप्रिय आंदोलन का हरियाणा की खापों ने किया पूर्ण समर्थन, हिसार जाट धर्मशाला में हुआ बैठक Latest Haryana News

VIDEO : किसानों के हर शांतिप्रिय आंदोलन का हरियाणा की खापों ने किया पूर्ण समर्थन, हिसार जाट धर्मशाला में हुआ बैठक  Latest Haryana News



हरियाणा की विभिन्न खापों की चुनी हुई कमेटी ने शुक्रवार को जाट धर्मशाला में आयोजित बैठक के बाद घोषणा की कि किसानों के हर शांतिपूर्ण आंदोलन को उनका पूर्ण समर्थन रहेगा। खाप प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि किसानों पर किसी भी प्रकार का अत्याचार किया गया, तो खापें सड़कों पर उतरकर किसानों के साथ खड़ी होंगी।

बैठक में सर्वसम्मति से समर्थन का ऐलान
बैठक के बाद महम चौबीसी खाप के प्रमुख रामफल राठी, पूनिया खाप के शमशेर सिंह नंबरदार, दहिया खाप के जयपाल दहिया, सात बास खाप के बलवान मलिक और अन्य खाप प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता में किसानों के आंदोलन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दिल्ली कूच और धरने का जिक्र
खाप प्रतिनिधियों ने बताया कि 13 फरवरी से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर असंख्य किसान धरने पर बैठे हैं। 6 दिसंबर को अनुशासन में रहकर किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करेंगे। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल पिछले आठ दिनों से मरणासन्न अवस्था में हैं।

सरकार को चेतावनी
खापों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे किसानों को किसी भी सूरत में न रोका जाए और उन पर अत्याचार बंद किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसानों के साथ अन्याय हुआ, तो हरियाणा की सभी खापें सड़कों पर उतरेंगी।

समाज को एकजुट रखने की अपील
प्रेस वार्ता में खाप प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों और जाट आरक्षण आंदोलन से जुड़े विवादों पर चर्चा करते हुए टिकैत बंधु और यशपाल मलिक को भाजपा का एजेंट करार दिया। साथ ही, जाट लैंड बनाने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि हरियाणा में छत्तीस बिरादरी का भाईचारा कायम है। खापों ने समाज से अपील की कि वे इस तरह के विभाजनकारी विचारों को नकारें और एकजुट रहें।


VIDEO : किसानों के हर शांतिप्रिय आंदोलन का हरियाणा की खापों ने किया पूर्ण समर्थन, हिसार जाट धर्मशाला में हुआ बैठक

Amaan’s unbeaten century helps India trounce Japan Today Sports News

Amaan’s unbeaten century helps India trounce Japan Today Sports News

सर्दियों के सुपरफूड- सर्दियों में रोज खाएं मूली:  पत्ते भी सुपरफूड, पाचन में मददगार, कैंसररोधी तत्वों से भरपूर, जानें साइड इफेक्ट Health Updates

सर्दियों के सुपरफूड- सर्दियों में रोज खाएं मूली: पत्ते भी सुपरफूड, पाचन में मददगार, कैंसररोधी तत्वों से भरपूर, जानें साइड इफेक्ट Health Updates