in

VIDEO : किसके सिर सजेगा कुरुक्षेत्र बार एसोसिएशन के 52वें प्रधान का ताज, फैसला आज Latest Haryana News

VIDEO : किसके सिर सजेगा कुरुक्षेत्र बार एसोसिएशन के 52वें प्रधान का ताज, फैसला आज Latest Haryana News

[ad_1]

#


जिला बार एसोसिएशन की चौधर का ताज इस बार किसके सिर सजेगा, यह फैसला आज आज होगा। एसोसिएशन के 52 वें प्रधान के लिए 1665 मतदाता मतदान करेंगे, जिसके लिए बार रूम में ही दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जो शाम साढ़े चार बजे तक होगा। इसके बाद मतगणना और उसके उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे।

प्रधान पद के लिए इस बार दो ही प्रत्याशी धर्मेंद्र अत्री व सहदेव रढ़ाण मैदान में हैं, जिनके बीच जोरदार टक्कर है। दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और अपनी-अपनी तरफ से घोषणा-पत्र भी जारी किया है।

धर्मेंद्र अत्री प्रधान पद के लिए पिछले साल भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। प्रधान ही नहीं अन्य पदों को लेकर भी सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।

रणवीर सिंह बने थे पहले प्रधान
बता दें कि साल 1973-74 से जिला बार एसोसिएशन के चुनाव की शुरुआत हुई, जिसके प्रथम प्रधान रणवीर सिंह बने थे। अब तक इस पद रह कर 51 प्रधान जिला बार एसोसिएशन को आगे बढ़ाने का कार्य कर चुके हैं।

जब से बार एसोसिएशन के चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत हुई है, आज तक बैलेट पेपर से ही चुनाव कराए जाते रहे हैं। हालांकि विभिन्न पदों पर प्रत्याशी पैनल अनुसार ही है लेकिन

पद अनुसार ये प्रत्याशी है मैदान में
प्रधान – धर्मेंद्र अत्री व सहदेव रढाण
उपप्रधान- सौरव शर्मा, राजेश मौवआल, सतपाल सिंह
महासचिव- संजीव धवन व आलोक शर्मा
सहसचिव- विक्रांत जांगड़ा व खुशविंद्र वशिष्ठ
कोषाध्यक्ष- जयदीप रंगा, पीयूष गोयल व अखिल चौहान
महिला कार्यकारिणी सदस्य– गुंजन, रमणीक कौर, पूनम मल्हान व वैशाली बंसल

[ad_2]
VIDEO : किसके सिर सजेगा कुरुक्षेत्र बार एसोसिएशन के 52वें प्रधान का ताज, फैसला आज

Bhiwani News: ससुराल में जाकर पत्नी को मारने की धमकी देने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: ससुराल में जाकर पत्नी को मारने की धमकी देने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

पात्र नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने में कोताही सहन नहीं होगी : उपायुक्त Latest Haryana News

पात्र नागरिकों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने में कोताही सहन नहीं होगी : उपायुक्त Latest Haryana News