[ad_1]
नगर निगम चुनाव के नामांकन के लिए आज सोमवार को आखिरी दिन है। अब तक मेयर पद के लिए केवल दो नामांकन ही आए हैं। कांग्रेस के मेयर पद प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू, निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास राड़ा आज नामांकन करेंगे। इसके अलावा पार्षद पद के लिए भी काफी नामांकन आएंगे। अब तक मेयर पद के लिए प्रत्याशी प्रवीण पोपली तथा निर्दलीय प्रत्याशी मंजू ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 2 से ईशा गर्ग, 4 से सुनील कुमार, शुभम ने ,6 से बबीता, कोमल सैनी, 7 से संतोष देवी ने नामांकन ने नामांकन भरा है। वार्ड नंबर 10 से प्रीति, सुजीता, नीलम देवी, सुमन रानी , 11 से पूजा, राजेंद्र ,अनिल कुमार ने नामांकन भर चुके हैं। 16 से शिवदयाल, 18 से राजकुमार, 20 से सतीश ने नामांकन दाखिल हुआ। रिटर्निंग अधिकारी कम सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को नामांकन भरने का अंतिम दिन रहेगा।
[ad_2]
VIDEO : कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण सिंगला टीटू, निर्दलीय रामनिवास राड़ा सहित कई दिग्गज करेंगे नामांकन


