[ad_1]
रोहतक के कलानौर में लावारिस सांड ने युवक की जान ले ली। कलानौर वार्ड नंबर-7 में शुक्रवार दोपहर को मदीना निवासी अनिल (48) जो इन दिनों कलानौर में अपने भाई के घर पर रह रहा था, गली में कुर्सी पर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक सामने से आए एक सांड ने उसपर हमला कर दिया।
आनन-फानन में अनिल ने कुर्सी के सहारे खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन सांड की सीधी टक्कर ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पीजीआई रोहतक पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
घटना के बाद नगरपालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए हमलावर सांड को पकड़ लिया है। यही नहीं, इस से पहले हमले की चपेट में आए रामकिशन नामक युवक का हाथ भी टूट गया है, जिसका इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर चिंता जताते हुए प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
इसी दौरान सांड का आतंक यहीं नहीं रुका। पास की एक अन्य गली में आवारा सांड और कुत्तों की खींचातानी के बीच एक वृद्ध महिला लाजवंती धर्म पत्नी रामदास पर भी निर्ममता से हमला हो गया। प्रत्यक्षदर्शी अशोक चुघ समेत कई पड़ोसियों ने दौड़कर उनकी जान बचाई और स्थिति को नियंत्रित किया। यह घटना टिकाणा लऊवाला धर्मीथ ट्रस्ट कलानौर के निकट हुई।
नगरपालिका सचिव कलानौर विनय कुमार का कहना है कि पहले भी लावारिस पशुओं को पकड़ा है। फिलहाल वर्तमान में घटना के तुरंत बाद लावारिस सांड को भी पकड़ लिया गया है।
[ad_2]
Video: कलानौर में लावारिस सांड ने ली व्यक्ति की जान, गली में बैठा था अनिल… सामने से आए सांड ने कर दिया हमला


