[ad_1]
श्री श्याम परिवार करनाल की ओर से 23 मार्च को सेक्टर-12 स्थित गोल्डन मोमेंट्स में भव्य संकीर्तन “प्रयास-एक कदम प्रभु की ओर” का आयोजन किया जाएगा। इस संकीर्तन में देशभर के प्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैया मित्तल सहित लगभग 25 कलाकार बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे।
श्री श्याम परिवार के पदाधिकारियों पंकज गोयल, सुनील गुप्ता, घनश्याम गोयल, पुनीत मित्तल, सुभाष गुप्ता और सुभाष गोयल ने बताया कि यह संकीर्तन सुबह 11:00 बजे शुरू होकर देर रात तक चलेगा। इसमें देशभर से आए भजन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो देंगे।
आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए विशेष भंडारे और बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई है। इस भव्य संकीर्तन में हजारों भक्तों के शामिल होने की संभावना है।
भजन सम्राट कन्हैया मित्तल होंगे मुख्य आकर्षण
संकीर्तन के मुख्य आकर्षण भजन गायक कन्हैया मित्तल होंगे, जो अपने प्रसिद्ध भजनों से श्रद्धालुओं को प्रभु भक्ति में लीन करेंगे। इसके अलावा, कई नामी कलाकार भी बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे।
[ad_2]
VIDEO : करनाल में 23 मार्च को भव्य संकीर्तन का आयोजन, कन्हैया मित्तल सहित 25 कलाकार करेंगे प्रस्तुति