[ad_1]
नीलोखेड़ी से चलकर करनाल के अल्फा सिटी गेट और नमस्ते चौक पर 120 त्रिशूल यात्रा का श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में दो ट्रकों पर 120 त्रिशूल लगाए गए है और शंकर बने कलाकार अपने प्रस्तुति दे रहे है। अल्फा सिटी गेट पर श्रद्धालु पंकज पोसवाल, योगेंद्र चौधरी, सतबीर सरपंच, नागपाल सिंह, राज कुमार, दीपक गोयल, दवेंद्र और अशीष महाराज ने त्रिशूल यात्रा का स्वागत किया। पंकज पोसवाल ने बताया कि प्रयागराज से चल यात्रा 12 ज्योतिर्लिंग चार धाम और 12 शक्तिपीठ से उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली प्रदेश पहुंचेगी ये हमारा शौभाग्य है कि हम इस यात्रा के दर्शन कर रहे है।
[ad_2]
VIDEO : करनाल में 120 त्रिशूल यात्रा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया