in

VIDEO : करनाल में स्वामी मुक्तानंद बोले- हमेशा श्री राम जी के दिखाए मार्ग पर चले Latest Haryana News

VIDEO : करनाल में स्वामी मुक्तानंद बोले- हमेशा श्री राम जी के दिखाए मार्ग पर चले Latest Haryana News

[ad_1]


श्री गीता मंदिर सेक्टर 13 में श्री रामनवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में नवाह्मपारायण पाठ एवं शत चंड़ी दुर्गा पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री दुर्गा सप्तशती मंत्रों द्वारा हवन में स्वामी मुक्तानंद महाराज, कैथल उपभोक्ता फोर्म की न्यायधीश डा. नीलिमा शांगला, प्रधान कैलाश गुप्ता के साथ सभी श्रद्धालुओं ने आहुतियां डालकर विश्व शांति की कामना की।

इस अवसर पर स्वामी मुक्तानंद महाराज ने कहा कि हमें हमेशा श्री राम के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। श्री राम जी ने हमेशा सभी को अपना समझा चाहे वो केवट हो या शबरी जिसके झूठे बेर भी श्रीराम ने खुशी खुशी खाए। उन्होंने कहा कि जिसका मन पर बस नहीं होता उसका परमात्मा से मिलन संभव नहीं होता।

आप मन को बांध नहीं सकते तो समझो आप परमात्मा से नहीं मिल सकते। जिसका मन कंट्रोल में है जिसका मन शांत है। इसका मन परोपकारी है इसका मन भक्ति में लगता है। जिसका मन भक्ति के प्रति आसक्त है। जिसका मन भक्तों के प्रति आसक्त है। भक्तों के भगवान के प्रति आसक्त है। वही परमात्मा को प्राप्त कर सकता है।

इस अवसर पर कैथल उपभोक्ता फोर्म की न्यायधीश डा. नीलिमा शांगला ने कहा कि हमें रोजाना गोशाला में जाकर गोवंश का पूजन करना चाहिए। हमें रोजाना अपने बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी देनी चाहिए। श्री गीता मंदिर के प्रधा कैलाश गुप्ता ने कहा कि शनिवार को हवन का आयोजन और कंजक पूजन किया गया। रविवार छह अप्रैल को श्री राम जन्मोत्सव माया जाएगा और बधाई के बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा।

#

[ad_2]
VIDEO : करनाल में स्वामी मुक्तानंद बोले- हमेशा श्री राम जी के दिखाए मार्ग पर चले

#
U.S. consumers rush to buy big-ticket items before Trump’s tariffs kick in Today World News

U.S. consumers rush to buy big-ticket items before Trump’s tariffs kick in Today World News

चंडीगढ़ एनआईए कोर्ट का जेल सुपरिंटेंडेंट को नोटिस:  ​​​​​​​बिना परमिशन के आरोपी को दूसरी जेल किया शिफ्ट, 25 अप्रैल तक मांगा जवाब – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ एनआईए कोर्ट का जेल सुपरिंटेंडेंट को नोटिस: ​​​​​​​बिना परमिशन के आरोपी को दूसरी जेल किया शिफ्ट, 25 अप्रैल तक मांगा जवाब – Chandigarh News Chandigarh News Updates