[ad_1]

करनाल के रामलीला भवन में श्री सनातन धर्म मंदिर सभा की तरफ से आयोजित सांग में गांव चूहड़ माजरा जिला कैथल के सांगी मोहम्मद मीर ने बताया कि हमारा दुर्भाग्य है कि आज की युवा पीढ़ी सांग देखने और सुनने नहीं आ रही। ये हमारी संस्कृति के लिए खतरा है। आज के समय में मोबाइल हमारे ऊपर हैवी होता जा रहा है। पहले कही भी मंदिर, स्कूल और गोशाला का निर्माण होता था तो इसके लिए धन की जरूरत होती थी। ये धन सांग के माध्यम से ही पूरा किया जाता है। आज केवल कुछ बुजुर्ग ही सांग देखने आते हैं।
[ad_2]
VIDEO : करनाल में सांग का आयोजन, सांगी मोहम्मद मीर ने दी खास जानकारी