[ad_1]

करनाल स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम सलोना कीर्तन मंडल द्वारा फाल्गुण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और भजन संकीर्तन में भक्तिभाव से लीन हो गई।
कीर्तन के दौरान भजन कलाकारों ने बाबा खाटू श्याम के महिमा गान से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गतिक सिंगला ने “मेरा सांवरियां आएगा”, “चाहे जितने कर ले सितम ये सारी दुनिया वाले”, और “तेरा दरबार सांवरे सारे जग से निकाला है” जैसे भजनों से समां बांध दिया। वहीं, सागर संधु ने “आया गया में दुनिया सारी छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले रिंगस के मोड़ पे” भजन गाकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर पंडित दीपक पांडे, उमेश पांडे और अनुपम त्रिपाठी ने कोलकाता से लाए विशेष फूलों से बाबा का शृंगार किया और इत्र की वर्षा कर भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति कराई। भजन गायक अमित केशव ने “खाटू वाले बाबा श्याम मेरी रखेगे लाज” भजन गाकर श्रद्धालुओं की भक्ति भावना को और प्रगाढ़ कर दिया।
बुधवार शाम को पंडित दीपक पांडे ने श्रद्धालु मोहन लोधी, संध्या लोधी, जिया, काशवी, पंकिल गोयल और नेहा गोयल से विशेष पूजन करवा कर संकीर्तन का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर अंशुल जैन, निशू सैनी, गुरदयाल अग्रवाल, अजीत जैन, सुरेश जैन, राजीव जैन, सचिन गुप्ता, नितीन अरोड़ा, सुशील गर्ग, नितेश खेतरपाल, मनीष गर्ग, पंकिल गोयल और विपुल गोयल समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

[ad_2]
VIDEO : करनाल में श्री खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुण महोत्सव, भक्तों की उमड़ी भारी भीड़