[ad_1]
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने रविवार को अपने नियमित कार्यक्रम ‘चाय पर चर्चा’ के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया। यह कार्यक्रम हर रविवार की तरह इस बार भी नेहरू पैलेस स्थित भाटिया टी स्टॉल पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरुआत ‘राम नाम की माला’ के साथ की गई। इस दौरान विधायक जगमोहन आनंद ने आगामी 12 मार्च को होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम चाहे किसी के भी पक्ष में आए, सभी को भाईचारा और सौहार्द बनाए रखना चाहिए।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधायक जगमोहन आनंद ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि छह महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस आज तक अपना नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा, “विधानसभा सत्र शुरू हुए छह महीने हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस अब तक अपने नेता के बिना ही काम कर रही है। यह देखकर हैरानी होती है कि कांग्रेस के विधायक बिना नेता के सदन में कैसे बैठते हैं?”

[ad_2]
VIDEO : करनाल में विधायक जगमोहन आनंद ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- अब तक नहीं बना पाए नेता प्रतिपक्ष