[ad_1]
करनाल के जिला स्तरीय युवा महोत्सव में युवाओं में उत्साह दिख रहा है। वीरवार को दो दिवसीय उत्सव का आगाज हो चुका है। राजकीय पीजी कॉलेज के सभागार में दो दिन तक जिले भर के युवा विभिन्न विधाओं में प्रस्तुतियां देकर धमाल मचाएंगे। करीब 250 से ज्यादा युवाओं ने महोत्सव के लिए आवेदन किया है।
बाबू मूलचंद जैन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राकेश भाटिया ने बताया कि युवा मामले एवं कौशल विभाग हरियाणा तथा नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से होने वाले आयोजन में शुभारंभ अवसर पर नीलोखेड़ी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एसीयूटी योगेश सैनी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।
महोत्सव में जिले के युवा लोक परंपराओं में अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरेंगे। दूसरे दिन 22 नवंबर को विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। जारी निर्देशों के अनुसार, पंजीकृत युवा ही प्रतिभागी बन सकते हैं। कुल 13 विधाओं में मुकाबले जारी हैं। आयोजन के समन्वयक जसविंद्र संधू ने बताया कि आवेदनों के लिए करनाल जिले को कुल आठ खंडों में बांटा गया है। करनाल, घरौंडा, कुंजपुरा, इंद्री, नीलोखेड़ी, मूनक, असंध और निसिंग खंड से आवेदन आए हैं। ब्यूरो
बॉक्स
इन विधाओं में देंगे प्रस्तुतियां
डीसी उत्तम सिंह ने बताया कि इसमें 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक गीत ग्रुप, लोक गीत एकल, ग्रुप डांस हरियाणवी व एकल, फाक सांग ग्रुप व एकल, पोस्टर मेकिंग, कहानी लेखन, पोयट्री, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी, साइंस प्रोजेक्ट व मॉडल आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 2100 रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। द्वितीय को 1500 व तृतीय को 1100 रुपये व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : करनाल में विद्यार्थियों ने लोक विधाओं में मचाया धमाल, दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ आगाज