[ad_1]
हरियाणा राज्य यूथ एसोसिएशन द्वारा करनाल में 13वीं खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश से खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 8:00 बजे हुई, और दिनभर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
प्रतियोगिता की शुरुआत पुरुषों की बाधा दौड़ से हुई, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी गति और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया। इसके बाद महिलाओं और पुरुषों की 1 किलोमीटर दौड़ करवाई गई, जिसमें प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
प्रतियोगिता में पुरुषों की गोला फेंक और भाला फेंक प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें रोहतक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं, महिलाओं की 100, 200 और 400 मीटर दौड़ भी आकर्षण का केंद्र रही।

[ad_2]
VIDEO : करनाल में राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम