करनाल के सेक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में राजपूत सभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर असंध के विधायक योगेंद्र राणा भी मौजूद रहे। सभा ने मंत्री का फूल मालाओं और कलम भेंट कर अभिनंदन किया।
समारोह में श्याम सिंह राणा का संबोधन
मंत्री श्याम सिंह राणा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने समाज के लिए हर समय खड़े हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के सभी जिलों में जाकर सर्व समाज से मिलना और उनकी समस्याएं सुनना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “देश और हरियाणा में तीसरी बार जनता ने भारतीय जनता पार्टी को चुना है, क्योंकि यह विकास और विश्वास की पार्टी है।”
राणा ने समाज के हित कार्यों के लिए ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में किसानों और युवाओं के लिए प्रभावी नीतियां बनाई गई हैं।
पत्रकारों से बातचीत में किसान आंदोलन पर टिप्पणी
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री राणा ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पिछली बार किसानों के पास तीन कृषि कानूनों का मुद्दा था, लेकिन इस बार उनके पास स्पष्ट मुद्दा नहीं है। फिर भी हम उनके हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एसपी दर को बढ़ाकर 24% कर दिया है, जो किसानों के लिए एक बड़ी राहत है।
VIDEO : करनाल में राजपूत सभा द्वारा मंत्री श्याम सिंह राणा का सम्मान, समाजहित में 5 लाख देने की घोषणा