[ad_1]

मधुबन पुलिस अकादमी के वच्छेर स्टेडियम में शनिवार से 73वें अखिल भारतीय पुलिस वॉलीबॉल क्लस्टर में सेपक टकरा के हुए अहम मुकाबले हुए। वहीं सामान्य मुकाबलों में पुरुष वर्ग में हरियाणा पुलिस के जवानों व उड़ीसा की टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
इसमें पूरे भारतवर्ष से विभिन्न राज्यों, केंद्र प्रशासित प्रदेश, अर्धसैनिक बलों एवं अन्य इकाइयों से कुल 35 टीमें ने भाग लिया। वॉलीबॉल क्लस्टर में कुल 1088 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें से पुरुष वर्ग में 791 खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में 297 खिलाड़ी एवं 65 तकनीकी अधिकारी शामिल होंगे।

[ad_2]
VIDEO : करनाल में मधुबन पुलिस अकादमी के वच्छेर स्टेडियम में सेपक टकरा के हुए अहम मुकाबले