[ad_1]
श्री कृष्ण प्रणामी बाबा दयाराम धाम की ओर से शहर में मंगलवार शाम को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। सुंदर लड़ियों और लाइटों से सजी पालकी में श्री राधा कृष्ण का स्वरुप देखते ही बनता था। कोलकता से मगवाए फूलों से पालकी को सजाया गया और सुंदर आतिशबाजी की गई। शोभा यात्रा में राधे राधे बोल श्याम जाएगे और में नचना श्याम दे नाल, अज मैनू नच लेन दे भजन पर श्रद्धालु नाचते नजर आए। शोभा यात्रा से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में श्री कृष्ण प्रणामी स्कूल के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे खूब वाहवाही लूटी। शोभा यात्रा में सबसे पहले श्री राधा कृष्ण की आरती कर उसका शुभारंभ किया गया।
[ad_2]
VIDEO : करनाल में भव्य शोभायात्रा का आयोजन


