बाजारों से अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की ओर से मंगलवार को विशेष अभियान चलाया गया। इसमें करीब 20 रेहड़ियों को हटवाया गया। कई दुकानदारों का सामान उनकी दुकानों के अंदर रखवाया गया। साथ ही अतिक्रमण करने और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर चार दुकानदारों का चालान किया गया। शहर के विभिन्न बाजारों में भारी अतिक्रमण है। पहले से दुकानदारों ने ही अपना सामान दुकानों के बाहर लगा रखा है, इसके बाद रेहड़ी संचालकों से किराया लेकर अपनी दुकानों के आगे रेहड़ी भी लगवा रखी है, जिसके कारण सड़कें संकरी हो गई है। इनसे निकलने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि बाजारों में कम लोग होते हुए भी भीड़ जैसी स्थिति दिखती है और अक्सर जाम लगा रहता है। जिससे बाजारों में खरीदारी करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
VIDEO : करनाल में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान