in

VIDEO : करनाल में अग्रवाल विवाह संगठन द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित Latest Haryana News

VIDEO : करनाल में अग्रवाल विवाह संगठन द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित Latest Haryana News
#

[ad_1]

#


#

अग्रवाल विवाह संगठन द्वारा 25वें वार्षिक रक्षक जयंती वर्ष के अवसर पर युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लिबर्टी केएमडी समी बंसल और रेनूवाला गुप्ता ने शिरकत की। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें समाज के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि समी बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि आज समाज के सामने सबसे बड़ी समस्या विवाह योग्य युवक-युवतियों के सही जीवनसाथी न मिल पाने की है। उन्होंने अग्रवाल युवा संगठन की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन पिछले 25 वर्षों से लगातार ऐसे प्रयास कर रहा है जिससे समाज के युवक-युवतियों को उपयुक्त जीवनसाथी मिल सके और विवाह बिना दहेज के संपन्न हो सकें।

इस मौके पर रेनूवाला गुप्ता ने भी संगठन के कार्यों की सराहना की और कहा कि अब तक संगठन की ओर से 2500 से अधिक विवाह कराए जा चुके हैं, जो एक उल्लेखनीय और सराहनीय प्रयास है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे ऐसे नेक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहयोग करें ताकि समाज में विवाह से जुड़ी समस्याओं का समाधान हो सके।

इस सम्मेलन में अग्रवाल समाज की पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जो समाज के इतिहास और संस्कारों को दर्शाती है। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने भाग लिया और इसे समाज की एकता और सहयोग को बढ़ाने वाला आयोजन बताया।

#

[ad_2]
VIDEO : करनाल में अग्रवाल विवाह संगठन द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित

#
#
Gurugram: पुलिस ने सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना, बैन गाना ‘खटोला-2’ गाने से रोका; लाइव शो बीच में ही रुकवाया  Latest Haryana News

Gurugram: पुलिस ने सिंगर मासूम शर्मा का माइक छीना, बैन गाना ‘खटोला-2’ गाने से रोका; लाइव शो बीच में ही रुकवाया Latest Haryana News

Sonipat News: शतरंज स्पर्धा में अंकिता व सौरभ, कैरम में रेखा, प्रिंस रहे विजेता Latest Haryana News

Sonipat News: शतरंज स्पर्धा में अंकिता व सौरभ, कैरम में रेखा, प्रिंस रहे विजेता Latest Haryana News