[ad_1]

डीएवी कॉलेज में आयोजित सॉन्ग महोत्सव में पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने हरियाणा की लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में हरियाणवी रागनी और लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा प्रस्तुत रागनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि “ऐसा लगा मानो गंगा स्नान यहीं बैठे-बैठे हो गया।”
प्रवीण लाठर ने कहा कि रागनी हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रही है, जिसके माध्यम से मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान भी दिया जाता है। उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर अनूप लाठर को भी याद किया, जिन्होंने रत्नावली टीम की स्थापना की थी और इस प्रकार के आयोजनों की नींव रखी थी।
लाठर ने कहा, “आज के मोबाइल और टीवी के दौर में रागनी की परंपरा को बनाए रखना बेहद सराहनीय कार्य है।” उन्होंने हरियाणवी लोकगायकों दादा लख्मीचंद और मांगेराम का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी रागनियों के माध्यम से बड़ी से बड़ी बातें सरलता से समझाई जाती थीं।
इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल और आयोजन समिति द्वारा प्रवीण लाठर को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने इसके लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं तथा लोक संस्कृति को सहेजने में अहम भूमिका निभाते हैं।

[ad_2]
VIDEO : करनाल डीएवी कॉलेज में सॉन्ग महोत्सव, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण लाठर ने सराहा हरियाणवी संस्कृति