[ad_1]
करनाल जागरूक पत्रकार संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह के दौरान माहौल बेहद खुशनुमा रहा और पत्रकारों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली के पर्व का आनंद उठाया।
पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि होली का पर्व हमें आपसी गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से प्रेमपूर्वक मिलने का संदेश देता है। उन्होंने सभी पत्रकार बंधुओं को होली की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज के चौथे स्तंभ के रूप में अहम भूमिका निभाते हैं और समाज में जागरूकता लाने का काम करते हैं।
इस अवसर पर नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स (निफा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीत पाल सिंह पन्नू भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि होली का पर्व हमें आपसी मतभेद भुलाकर एक-दूसरे से प्रेम करने का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि निफा ने समाज सेवा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार निफा 16 मार्च से 23 मार्च के बीच देशभर में 24 रक्तदान शिविर आयोजित करने जा रही है। इन शिविरों का लक्ष्य डेढ़ लाख यूनिट रक्त एकत्रित करना है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि यह सब पत्रकारों के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है और निफा हमेशा समाजहित में ऐसे कार्य करता रहेगा।

[ad_2]
VIDEO : करनाल जागरूक पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता रही मुख्य अतिथि