in

VIDEO : करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज में स्वर्ण जयंती वर्ष पर दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन Latest Haryana News

VIDEO : करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज में स्वर्ण जयंती वर्ष पर दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन Latest Haryana News

[ad_1]

डीएवी पीजी कॉलेज, करनाल में शनिवार को स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में दीक्षांत एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं उप प्रधान सचिव (मुख्यमंत्री हरियाणा) डॉ. यशपाल यादव को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी पीजी कॉलेज प्रबंधन समिति के उप-प्रधान श्री रमेश वर्मा ने की।

कार्यक्रम में पहुंचने पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रामपाल सैनी, कार्यक्रम संयोजक संजय शर्मा, सह-संयोजक डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. प्रतिभा सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया।
मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ की गई। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रामपाल सैनी ने कॉलेज की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल, एनएसएस, एनसीसी और अन्य उपलब्धियों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कॉलेज का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर उन्हें समाज और देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन भविष्य में छात्रों के समग्र विकास के लिए और अधिक सुविधाएं एवं योजनाएं लागू करने की दिशा में काम करेगा।

प्राचार्य ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को समाज में पहचान दिलाती है और शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति राष्ट्र की उन्नति में योगदान दे सकता है। उन्होंने छात्रों से अपने भविष्य के लिए अनुशासन और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को दी प्रेरणादायक सीख

मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. यशपाल यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य निर्माता होते हैं। उनका लक्ष्य राष्ट्र निर्माण के लिए काम करना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ आत्मविश्वास और अनुशासन जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है।

डॉ. यादव ने कहा कि मनुष्य की प्रतिभा और खूबियां उसे सफलता के शिखर तक पहुंचाती हैं। शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति समाज और देश की सेवा में योगदान दे सकता है। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारण कर उसके प्रति पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही यह भी कहा कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है, बस हमें अपने अंदर हुनर विकसित करना होगा। उन्होंने युवाओं से व्यवस्था को दोष देने के बजाय अपनी योग्यता के दम पर आगे बढ़ने का आह्वान किया।
150 से अधिक विद्यार्थियों को मिली डिग्रियां, 70 को मिला पुरस्कार

स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित इस भव्य दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह में 150 से अधिक विद्यार्थियों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्रियां प्रदान की गईं। जिनमें 100 से अधिक स्नातक और लगभग 50 स्नातकोत्तर डिग्री धारक रहे। इसके साथ ही शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल, एनएसएस, एनसीसी एवं अन्य उपलब्धियों के लिए 70 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा कॉलेज की गैर-शिक्षण महिला कर्मचारियों को भी महिला दिवस के अवसर पर विशेष रूप से उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कॉलेज प्रबंधन ने दी बधाई

कॉलेज प्रबंधन समिति के उप-प्रधान श्री रमेश वर्मा ने इस भव्य आयोजन के लिए प्राचार्य प्रो. रामपाल सैनी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज ने शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और भविष्य में भी इसी तरह उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करता रहेगा। उन्होंने स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों को भी बधाई दी।
मुख्य अतिथि को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रबंधन एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि डॉ. यशपाल यादव को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन ने कार्यक्रम में भरा उत्साह

कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. पूनम वर्मा, डॉ. प्रतिभा, डॉ. राधिका और दीपिका कथूरिया द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से पूरे कार्यक्रम को उत्साहपूर्ण बनाया।
गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में राजकीय महिला कॉलेज दादुपुर की प्राचार्या डॉ. अनीता, राजकीय महिला कॉलेज करनाल के प्राचार्य डॉ. सुभाष शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नरुखेड़ी के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी सहित कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

[ad_2]
VIDEO : करनाल के डीएवी पीजी कॉलेज में स्वर्ण जयंती वर्ष पर दीक्षांत एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

#
Sirsa News: चरित्र निर्माण और नैतिक अखंडता की भावना के महत्व पर जोर दिया Latest Haryana News

Sirsa News: चरित्र निर्माण और नैतिक अखंडता की भावना के महत्व पर जोर दिया Latest Haryana News

Trump says dairy, lumber tariffs on Canada may come soon Today World News

Trump says dairy, lumber tariffs on Canada may come soon Today World News