[ad_1]
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण का रविवार को अग्रसेन भवन में समस्त घरौंडा की ओर से अभिनंदन किया गया। समस्त समाज के लोगों ने उनको पगड़ी व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने उनको इतना प्यार व स्नेह दिया है वे सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कोरोना का बहुत बड़ा संकट आया था। इसने देश दुनियों को हिला कर रख दिया और विकास कार्यों में काफी दिक्कत आई है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि इस प्रकार का संकट दोबारा कभी नहीं आए। उन्होंने कहा कि पिछले जो कार्य रुके हुए हैं उनको गति दी जाएगी और आने वाले समय में विधानसभा क्षेत्र में काफी परियोजना लाई जाएगी और विधानसभा क्षेत्र को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : करनाल अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण

