[ad_1]
कबीर साहेब के 507वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में कालुवास मोड़ स्थित आश्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को संत गरीबदास महाराज के अमर ग्रंथ का अखंड पाठ, भंडारे, रक्तदान शिविर व रमैणी (दहेज मुक्त) शादी का आयोजन किया गया। दूसरे दिन रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त किया और सात रमैणी (दहेज मुक्त) शादियां करवाई गई। आश्रम प्रबंधन समिति से सदस्यों ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी धर्मों के पवित्र ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई हुई है। उन्होंने कहा कि परमेश्वर कबीर साहेब जाति व धर्म प्रथा के खिलाफ थे। वे सभी धर्मो को एक समान मानते थे। इसीलिए उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सभी धर्मों के ग्रंथों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
[ad_2]
VIDEO : कबीर साहेब के 507वें निर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर