[ad_1]

कनीना कस्बे में के संत शिरोमणि श्रीश्री 1008 बाबा मोलड़नाथ के मेला अवसर पर सोमवार को ऊंट व घोड़ियों की दौड़ आकर्षण का केंद्र रही। दौड़ प्रतियोगिता में 21 घोड़ी व 25 ऊंट शामिल हो रहे हैं। प्रथम चरण की दौड़ पूरी हो चुकी है। दौड़ देखने के लिए भारी संख्या में आसपास गांवों के लोग पहुंच रहे हैं।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि 21 घोड़ी 25 ऊंट शामिल हो रहे हैं। घोड़ियों पांच-पांच के ग्रुप बनाकर दौड़ करवाई जा रही है। शाम को चार बजे तक परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। ऊंटों व घोड़ों की दौड़ में विजेता को 51 हजार रुपये, उप विजहेता को 41 हजार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। घोड़ों की दौड़ में विजेता को 21 हजार, उप विजेता को 15 हजार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 7100 रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। घोड़ी चाल में विजेता को 21 हजार रुपये, उप विजेता को 15 हजार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 7100 रुपये का नकद ईनाम दिया जाएगा। शाम के समय 31 हजार रुपये तक के कुश्ती दंगल का भी आयोजन किया जाएगा।
[ad_2]
VIDEO : कनीना में बाबा मोलड़नाथ के मेले पर घोड़ी व ऊंटों की दौड़ बनी आकर्षण