[ad_1]
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के लिए डिटेल डिजाइन बनाने वाली एजेंसी सिस्ट्रा ने सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। एजेंसी पहले चरण में सेक्टर नौ से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन तक सर्वे करा रही है। रविवार को बसई चौक पर हुए सर्वे में कॉरिडोर में आ रहे नाले, सीवर, बिजली, गैस लाइन व भवन समेत अन्य का ब्योरा लिया। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से साइबर सिटी तक 28.05 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन पर काम कर रहा है। इसके लिए मिट्टी की जांच सेक्टर नौ तक की जा चुकी है। परियोजना की डिटेल डिजाइन बनाने का काम सिस्ट्रा कंपनी को दिया गया है। कंपनी मेट्रो कॉरिडोर का सर्वे शुरू करा दिया है। इसमें कंपनी पूरे रूट पर भवन, पेड़, सीवर, पानी, गैस की लाइन समेत अन्य बातों का सर्वे कर रही है।
[ad_2]
VIDEO : ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना, सेक्टर-9 से मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो कॉरिडोर के लिए सर्वे शुरू