in

VIDEO : उत्तर प्रदेश के नक्शे कदम पर रेवाड़ी पुलिस, पकड़े गए तीन चोरों की बाजार में कराई परेड Latest Haryana News

VIDEO : उत्तर प्रदेश के नक्शे कदम पर रेवाड़ी पुलिस, पकड़े गए तीन चोरों की बाजार में कराई परेड  Latest Haryana News

[ad_1]


बावल में उत्तर प्रदेश के नक्शे कदम पर रेवाड़ी पुलिस कार्रवाई करती दिखी। व्यापारियों के मन से भय निकालने को लेकर बावल थाना पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों की बाजार में परेड कराई। यहीं नहीं पुलिस सर छोटू राम चौक से घटनास्थल तक आरोपियों को पैदल लेकर गई। आरोपियों की परेड के बाद से बावल पुलिस की प्रशंसा भी हो रही है।

बतादें कि बावल में दो दुकानों में हुई चोरी की वारदात से व्यापारियों में रोष था। पुलिस ने बावल कस्बे में चोरी की वारदात सुलझाते हुए 24 घंटे में खुलासा कर दिया। चोरों ने गारमेंट शॉप के लॉक फावड़ा डालकर तोड़ा था। उसके बाद आरोपियों ने सामान चोरी किया। चोर जिस बाइक से आए वो भी चोरी की निकली है।

बावल थाना एसएचओ संजय कुमार के अनुसार वारदात में मंगलेसर गांव निवासी राहुल व अजय, गुर्जर माजरा निवासी मोनू व बाइक उपलब्ध करवाने वाला नरेश को गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है। नरेश पर पहले मारपीट व अजय के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।

आरोपियों से चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस अभी आरोपियों से सामान बरामद नहीं कर पाई है। रिमांड के दौरान पूछताछ में सामान बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। बावल में 24 घंटे के दौरान ही दो गारमेंट शाॅप व एक ज्वैलर्स शाॅप से चोरी हुई थी। जिसके बाद लोगों ने बाजार बंद रख कर पंचायत की थी। पुलिस पर दबाव बढ़ा तो 24 घंटे में ही वारदात को सुलझा लिया गया।

[ad_2]
VIDEO : उत्तर प्रदेश के नक्शे कदम पर रेवाड़ी पुलिस, पकड़े गए तीन चोरों की बाजार में कराई परेड

VIDEO : सोनीपत में बकाया वेतन के लिए संविदा सफाई कर्मियों ने अर्द्धनग्न होकर निकाला जुलूस Latest Haryana News

VIDEO : सोनीपत में बकाया वेतन के लिए संविदा सफाई कर्मियों ने अर्द्धनग्न होकर निकाला जुलूस Latest Haryana News

Rewari News: सीसीटीवी ने दिखाया चेहरा… और आपराधिक रिकॉर्ड ने पहुंचाया जेल  Latest Haryana News

Rewari News: सीसीटीवी ने दिखाया चेहरा… और आपराधिक रिकॉर्ड ने पहुंचाया जेल Latest Haryana News