[ad_1]
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में शनिवार को आई लव रेवाड़ी मुहिम के तहत शहर के अग्रसेन चौक स्थित पुराना रामलीला मैदान एवं वर्तमान में राजकीय बॉयज स्कूल के खेल मैदान में मेगा सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में राजकीय बॉयज स्कूल के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की।
रेवाड़ी विधायक ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा सफाई अभियान है। उन्होंने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि रेवाड़ी की बदहाली के जिम्मेदार लोगों को यह अभियान रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर रेवाड़ी को आदर्श शहर बनाएंगे। इसके बाद विधायक ने बच्चों के साथ खेल मैदान में उगी झाड़ियां, खरपतवार एवं गंदगी को साफ किया। वहीं, विधायक ने स्कूल प्राचार्य द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी तथा इस मुहिम से जुड़े गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
[ad_2]
VIDEO : आई लव रेवाड़ी मुहिम के तहत विधायक ने चलाया स्वच्छता अभियान