[ad_1]
चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। कार्यक्रम में बैठने के लिए छात्र-छात्राओं को जगह नहीं मिली और छात्र मंच के सामने ही हंगामा करते रहे। इसके कारण महोत्सव में पूरा दिन अव्यवस्था का माहौल बना रहा। हालांकि कार्यक्रम को व्यवस्थित करने के पुलिस और एनसीसी के जवान लगे हुए थे लेकिन फिर भी अव्यवस्थाओं का दौर जारी रहा। डॉ. हरिचंद मिड्ढा ऑडिटोरियम के पांचों गेट पर युवाओं का जमावड़ा लगा हुआ था। वहीं मंच के सामने भी युवा खड़े थे और पीछे बैठे छात्र-छात्राएं दिखाई न देने पर हंगामा कर रहे थे। शुक्रवार को दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में सीआरएसयू से प्रो. एस के सिन्हा और आईटीआई जींद के प्राचार्य अनिल गोयल ने शिरकत की। महोत्सव में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन दिखाया।
[ad_2]