[ad_1]
बमुश्किल आठ मीटर की इस सड़क पर पिछले दो महीनों से सीवेज का गंदा पानी जमा है। सड़क इतनी पतली है कि कभी कोई हादसा हो जाए तो फायर ब्रिगेड की बड़ी गाड़ी भी नहीं आ सकती है। बड़ी गाड़ियां, टैंकर आदि आते हैं तो जाम लग जाता है। ऐसे में एंबुलेंस को आने में भी परेशानी होगी। केवल एक गेट है, जो यहां रहने वाले करीब तेरह सौ परिवारों की आवाजाही के लिए है। कई घर के पास होकर कर भी घर आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। यह पीड़ा सेक्टर 104 स्थित गोदरेज समिट सोसाइटी में आयोजित अमर उजाला संवाद में वहां के निवासियों ने व्यक्त की। गोदरेज समिट में 1177 फ्लैट और 205 ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं। इसी सड़क पर जारा आवास सोसाइटी में 818 फ्लैट हैं। इस सोसाइटी का एक और फेज भी बन रहा है। आगे हीरो होम्स समेत कुछ और सोसाइटियां हैं। सूरत नगर फेज वन और फेज टू समेत धनवापुर गांव के लोग भी इसी रास्ते से गुजरते हैं। लोगाें को आश्चर्य इस बात पर है कि एक ओर जहां प्रशासन सेक्टरों में 10 मीटर की सड़क पर चार मंजिले घर बनाने की इजाजत नहीं देता वही 1300 परिवारों के लिए सोसाइटी की इजाजत कैसे मिल गई। 10 मीटर के रेवेन्यू रोड पर कई जगह फुटपाथ अतिक्रमण भी है। इस कारण परेशानी होती है। सोसाइटी में पीछे की ओर कोई अलग रास्ता नहीं है। पिछले दिनों मजदूरों के प्रदर्शन के दौरान कई लोग अपने घर नहीं पहुंच पा रहे थे। आम तौर पर बड़ी सोसाइटियों में दो गेट होते हैं, जिससे लोगों को इमर्जेसी में निकलने में आसानी होती है।
पिछले दो सालों से यहां मरम्मत का काम चल रहा है। इसकारण भी लोगों को दिक्कत आ रही है। पास में निगम के कचरे की डंपिंग की जगह बनी हुई है। लोगों के अनुसार यह अधिकृत डंपिंग की जगह नहीं है। यहां नियमित रूप से कचरा नहीं उठता, सड़क पर कचरा बिखरे होने के कारण भी काफी दिक्कत आती है।
सोसाइटी के सामने नगर निगम ने नाला बनाया जो सड़क से करीब दो फुट ऊंचा है और इस नाले को मुख्य सीवेज लाइन से नहीं जोड़ा गया,इस कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है। लोगों ने कहा कि उनके घर मेहमान तक आना पसंद नहीें करते क्योंकि सड़क पर पानी जमा रहता है।
द्वारका एक्सप्रेस वे और शहर दोनों के करीब होने के कारण इस सोसाइटी का महत्व है मगर प्रशासनिक अव्यवस्था और बिल्डर प्रबंधन पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का दबाव नहीं होने के कारण यहां रहने वाले परेशानी झेल रहे हैं। सोसाइटी बनने के सात साल बाद इस साल यहां जीएमडीए के पानी का कनेक्शन आया है। रखरखाव की राशि ज्यादा है और जिस दर रखरखाव की राशि ली जा रही है, उसके अनुरूप रखरखाव नहीं है।
[ad_2]
VIDEO : अमर उजाला संवाद- पतली सी रेवेन्यू रोड पर बसा दी गई सोसाइटी, सड़क पर पसरा है गंदा पानी