[ad_1]
हरियाणा के परिवहन मंत्री बुधवार को गुरुग्राम बस अड्डा और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अचानक ही निरीक्षण करने पहुंच गए। मंत्री के इस औचक निरीक्षण का खौफ अधिकारियों के चेहरों पर साफ नजर आया।
अधिकारियों व कर्मचारियों में निरीक्षण के दौरान यह खलबली रही कि किसी कार्य में कमी मिलने पर मंत्री काेई कार्रवाई संबंधी आदेश न जारी कर दें। हालांकि निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री अनिल विज काफी शांत दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों से दोनों विभागों के बारे में जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अनिल विज ने गुरुग्राम के बस अड्डा का औचक निरीक्षण करने के दौरान महाप्रबंधक प्रदीप कुमार अहलावत को बस अड्डा परिसर में साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए।
[ad_2]
VIDEO : अचानक गुरुग्राम पहुंचे मंत्री अनिल विज, अधिकारियों में चेहरों पर नजर आया खौफ

