बंगलादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में हिंदू समाज के लोग सड़कों पर उतर आए है। मंगलवार को अंबाला सिटी के पॉलीटेक्निक चौक से सनातन आक्रोश रैली निकाली गई। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की सदस्यों ने चौक के पास मुख्य रोड पर ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया।
हालांकि इस बीच पुलिस ने उन्हें मुख्य रोड पर बैठने की अनुमति मांगी थी, बावजूद विरोध करते हुए मुख्य मार्ग पर बैठकर पाठ किया गया। करीब 10 मिनट तक हाईवे का यातायात भी प्रभावित रहा। उसके उपरांत हिंदू संगठन के लोग बाजारों से जय श्री राम के नारे लगाते हुए गुजरे। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए नारेबाजी की।