[ad_1]
जगाधरी जेल से उपचार के लिए अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल के हार्ट सेंटर में लाया गया हवालाती राजबीर सोमवार पुलिस को चमका देकर फरार हो गया। राजबीर हत्या के मामले में जेल में बंद है। हैरानी की बात है कि हवालाती ने हथकड़ी से भी हाथ निकल लिया और लोई की बुकल लेकर फरार हो गया। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर जैसे ही हवालाती के साथ आई गारद को बैड पर नहीं मिला तो हलचल मच गई। अस्पताल स्टाफ सहित पुलिस ने पूरे अस्पताल में इधर-उधर तलाशा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले तो उसमें दिखाई दिया कि मौका पाते ही हवालाती लोई लपेटकर भाग गया। पुलिस व सीआईए की टीमें भी मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई है। बताया जाता है कि यमुनानगर की गारद मुस्तफाबाद निवासी राजबीर कैदी को उपचार के लिए लेकर आई थी। होमगार्ड का जवान पहले तो हार्ट सेंटर के बाहर था लेकिन सीसीटीवी में वो नही दिखाई दे रहा । बताया जाता है कि रविवार की रात को सीने में दर्द होने पर हवालाती को लाया गया था। गारद में 4 पुलिस मुलाजिम थे।
[ad_2]
Source link


