[ad_1]

जिला लोक संपर्क एवं जन कष्ट निवारण समिति की बैठक शुक्रवार को पंचायत भवन में सुबह 11 बजे आयोजित हुई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर गगंवा ने कुल 12 शिकायतों की सुनवाई की। जिसमें सात नई व पांच लंबित शिकायतें थी। इनमें से आठ शिकायतों का निपटारा कर दिया गया। तो वहीं चार शिकायतें लंबित रही।
इस बार सबसे बड़ी शिकायत ओम वेलफेयर सोसाइटी की रही। जिसमें सोसाइटी के संचालक पुनीत गोयल ने गुरु नानक ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के संचालकों त्रिलोचन सिंह, मेला सिंह, कमलजीत कौर के खिलाफ 11 करोड़ 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शिकायत दी। जिस पर संज्ञान लेते हुए मंत्री ने पुलिस विभाग को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
शिकायतों में पुलिस विभाग, पंचायत विभाग, नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड, बिजली निगम, लोक निर्माण विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग की शिकायतें शामिल रहीं।

[ad_2]
Source link