[ad_1]

मानव चौक के पास से एसीबी की टीम ने बुधवार महिला पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते काबू किया है। एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई सिटी के मानकपुर गांव निवासी साहब सिंह की शिकायत पर की है। साहब सिंह का आरोप था कि महिला पटवारी रीना ने उसकी खेतीबाड़ी की जमीन का इंतकाल करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।डेढ़ माह से इंतकाल के लिए चक्कर काट रहे थे। एक दलाल की मदद से उसने 40 हजार रुपये लेकर बुलाया था। जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए तो टीम ने काबू कर लिया। एसीबी की टीम ने फिलहाल महिला पटवारी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। जबकि दलाल मौके से फरार होने की बात कहीं जा रही है। मानव चौक के पास एक निजी बिल्डिंग में बनाए गए कार्यालय से महिला पटवारी को काबू किया है।
[ad_2]
Source link