[ad_1]
अंबाला के शीतला माता मंदिरों में मंगलवार बासौड़ा पूजन हुआ। अलसुबह से ही भक्तों ने मंदिरों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में लगकर माथा टेका। श्रद्धाभाव से भक्तों ने माथा टेकने के बाद परिवार व बच्चों की सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी। साथ ही घर पर एक दिन पहले बनाई गई पूरी, गुलगुले, मिट्ठे चावल आदि के प्रसाद का माता रानी को भोग लगाया। मान्यता है कि शीतला देवी बच्चों को चेचक, चिकन पॉक्स, खसरा आदि बीमारियों से दूर रखती है।
परिवारों द्वारा अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह पूजन किया जाता है। अंबाला कैंट के शीतला माता मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर के बाहर मेला भी लगाया गया था। दरअसल, होली के बाद चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को शीतला अष्टमी मनाई जाती है।
[ad_2]
Source link