{“_id”:”67a9c8451c4cdf4f010a71be”,”slug”:”video-murder-convict-escapes-from-ambala-hospital-police-arrests-him-within-two-hours”,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”VIDEO : अंबाला अस्पताल से फरार हुआ हत्या का हवालाती, दो घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जगाधरी जेल से उपचार के लिए अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल के हार्ट सेंटर में लाया गया हत्या के मामले में बंद हवालाती राजबीर सोमवार सुबह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, महज दो घंटे में ही पुलिस ने उसे लाडवा से गिरफ्तार कर लिया।