[ad_1]
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के किसान फसलों की कटाई में धीरे-धीरे तकनीकि का सहारा लेने लगे हैं। प्रवासी मजदूरों के अभाव में किसानों को कटाई का कार्य तेजी से करने के लिए रिपर का ही सहारा है। इस बार जिले में 80 हजार एकड़ में गेहूं का रकबा है। एक अप्रैल से महेंद्रगढ़, सतनाली व कनीना मंडियों में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो चुकी है। लेकिन दो दिनों से तीनों ही मंडियों में कोई भी किसान उपज लेकर नहीं पहुंचा है। वहीं
इस समय किसान सरसों की थ्रेसिंग व गेहूं की कटाई में व्यस्त होने के कारण मंडियों में सरसों की आवक भी कम हो रही है। इस समय किसान दिन-रात खेतों में काम करने में जुटा है। इस बार प्रवासी मजदूरों का अभाव होने के कारण बैक-टू बैक मशीन, थ्रेसिंग, रिपर, रिपर वाईडिंग मशीनें खेतों में तेजी से फसलों को समेटने में जुटी हुई हैं। किसान भी आधुनिक मशीनों का सहारा ले रहा है।
[ad_2]
VIDEO : महेंद्रगढ़ में गेहूं की कटाई में किसान ले रहे हैं रिपर का सहारा