in

VIDEO : दादरी में बसों की कमी से यात्रियों ने झेली परेशानी, डिपो की 62 भेजी हिसार रैली Latest Haryana News

VIDEO : दादरी में बसों की कमी से यात्रियों ने झेली परेशानी, डिपो की 62 भेजी हिसार रैली  Latest Haryana News

[ad_1]


हिसार रैली में बसें जाने के कारण यात्रियों को गंतव्य तक लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। तीन रूटों पर निजी बसें चलने के कारण यात्रियों को आधे घंटे तक जबकि अन्य रूटों पर एक घंटे तक यात्रियाें को बस का इंतजार करना पड़ रहा है।

बता दें कि दादरी डिपो में कुल 101 बसें हैं और इनमें से 20 बसें डिपो की ओर से रविवार को ही हिसार रैली के लिए भेज दी थी। इसके अलावा 42 बसें जींद डिपो अन्य जगहों पर भेजी गई हैं। इससे दादरी से भी 25 बसें हिसार के लिए रवाना हुई। वहीं, बसों की कमी के कारण लोकल रूट प्रभावित रहे। यात्रियों को जाने के लिए बसों का लंबा इंतजार करना पड़ा और थोड़े अंतराल के बाद यात्री सहायता डेस्क पर बसों के बारे में पूछताछ करते नजर आए। यात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने अपनी परेशानी बताई और कहा कि रैलियों के लिए परिवहन की अलग व्यवस्था की जानी चाहिए।

दादरी डिपो से सालासर, नागौर, खाटूश्याम,कोटा जाने वाली बसें
रद्द की गई और स्थानीय रूटों पर ही बसों का दौड़ाया गया। सभी रूटों पर बसें कम होने का असर रहा और एक घंटे तक अंतराल बस रवानगी के बीच रहा। बस काउंटर पर लगते ही यात्रियों में भी चढ़ने के लिए मारमारी रही और बस में चढ़ने के लिए धक्कामुक्की करते दिखे। अधिकारियों का कहना है कि रूटों पर प्रभाव पड़ा है, लेकिन उन्होंने सभी रूटों पर व्यवस्था सुचारू रूप से बनाकर रखी है और यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

[ad_2]
VIDEO : दादरी में बसों की कमी से यात्रियों ने झेली परेशानी, डिपो की 62 भेजी हिसार रैली

Jind News: जिले की 31 अनाजमंडियों में अब तक 187416 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक  haryanacircle.com

Jind News: जिले की 31 अनाजमंडियों में अब तक 187416 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आवक haryanacircle.com

‘सब बेटी-दामाद को दे दिया’, सीएम की फोटो के साथ केरल में वायरल हो रहा QR कोड – India TV Hindi Politics & News

‘सब बेटी-दामाद को दे दिया’, सीएम की फोटो के साथ केरल में वायरल हो रहा QR कोड – India TV Hindi Politics & News