नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड (India tour of England) के दौरे पर है, जहां उसे एक जुलाई से मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है. टेस्ट से पहले टीम इंडिया 24 जून से लीस्टरशॉयर के खिलाफ अभ्यास मुकाबला खेलेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने लीस्टरशॉयर में अभ्यास शुरू कर दिया है. भारतीय टीम ने आखिरी बार मार्च में रेड बॉल से क्रिकेट खेली थी. इसके बाद वह आईपीएल खेलने में व्यस्त रही. भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में शामिल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट के जरिए टेस्ट की तैयारी की है.
चेतेश्वर पुजारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें कोच विक्रम राठौड़ फील्डिंग का अभ्यास करा रहे हैं. खासकर नई ड्यूक बॉल से स्लिप में पुजारा कैच लपकने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. पुजारा का इंग्लैंड में स्लिप में फील्डिंग के वक्त अहम रोल रहने वाला है. राठौड़ ने लीस्टरशॉयर में पुजारा को फील्डिंग का जमकर अभ्यास कराया.
यह भी पढ़ें:VIDEO: संजू सैमसन के पास T20 विश्व कप से पहले चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का आखिरी मौका, घंटों बहा रहे पसीना
SL vs AUS 4th ODI Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया ‘करो-मरो’ मैच में श्रीलंका से कब और कहां भिड़ेगा, यहां देख सकते हैं लाइव
भारतीय टीम 24 जून से लीस्टरशॉयर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. वीडियो में विक्रम राठौड़ साफ तौर पर पुजारा की फील्डिंग पर पैनी नजर रखे हुए हैं. पिछले कुछ महीनों में भारतीय खिलाड़ियों की स्लिप में फील्डिंग कुछ खास नहीं रही है. भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे भी नहीं हैा जो स्लिप में फील्डिंग करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास स्लिप में विराट कोहली और पुजारा के रूप में दो विकल्प मौजूद है.
जब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल में खेलने में व्यस्त थे तब चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में पसीना बहा रहे थे. पुजारा काउंटी क्लब ससेक्स टीम का हिस्सा थे. उन्होंने इस दौरान अच्छी पारियां खेली है. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था. उसके बाद पुजारा ने काउंटी में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cheteshwar Pujara, Hindi Cricket News, IND vs ENG, India Vs England, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 10:50 IST
.