Viacom18 को IPL डिजिटल राइट्स मिलने पर नीता अंबानी ने कहा, लीग को दुनिया के हर क्रिकेट फैन तक पहुंचाना हमारा मिशन


वायकॉम18 नेटवर्क ने अगले पांच साल (2023 से 2027 तक) के लिए आईपीएल के डिजिटल मीडिया राइट्स हासिल कर लिए हैं. इस बड़े करार के एक दिन बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी ने कहा कि कंपनी इसे देश और दुनिया के हर क्रिकेटप्रेमी तक ले जाना चाहती है. नेटवर्क का लक्ष्य विश्व स्तरीय आईपीएल कवरेज तैयार करना है. उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल भारत में सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करता है और टूर्नामेंट की पहुंच देश के हर घर तक होगी जो वर्तमान में एक डिजिटल क्रांति के दौर से गुजर रहा है.

आईपीएल मीडिया राइट्स की ई-नीलामी के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर नीता अंबानी ने कहा, ‘खेल हमारा मनोरंजन करते हैं, प्रेरणा देते हैं और हमें साथ लाते हैं. क्रिकेट व आईपीएल, भारत और खेलों में सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करते हैं. यही कारण है कि हमें इस शानदार खेल और इस अद्भुत लीग के साथ अपने जुड़ाव को और गहरा करने पर गर्व है.’

Nita Ambani Reliance Industries limited director

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा मिशन आईपीएल के शानदार अनुभव को हर क्रिकेटप्रेमी तक ले जाना है, चाहे वे हमारे देश या दुनिया के किसी भी हिस्से में हों.’

इसे भी देखें, वायकॉम18 आईपीएल डिजिटल मीडिया राइट्स के साथ भारत में टॉप स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन बनने को तैयार

वायकॉम18 ने मंगलवार को आईपीएल मीडिया राइट्स के पैकेज बी (डिजिटल मीडिया) के लिए 20,500 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई. यह प्रति मैच 50 करोड़ रुपये है, जिसका भुगतान 410 मुकाबलों के लिए किया जाएगा. वायकॉम18 ना केवल अगले 5 साल (2023 से 2027 तक) में प्रत्येक आईपीएल मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करेगा बल्कि दुनिया भर की शीर्ष खेल लीगों का भी प्रसारण करेगा जिसमें एनबीए और ला लीगा शामिल हैं.

वैश्विक स्तर पर वायकॉम18 ने प्रमुख क्रिकेट देशों सहित 5 अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में से 3 में टीवी के साथ-साथ डिजिटल अधिकार भी हासिल किए हैं. इस प्रतिष्ठित नेटवर्क ने पैकेज सी को भी 3,273 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा.

वायकॉम18 स्पोर्ट्स दुनियाभर के श्रेष्ठ खेलों का नया डेस्टिनेशन है जिसके टीवी चैनल स्पोर्ट्स18 और डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट हैं, जहां खेलप्रेमियों को फीफा वर्ल्ड कप कतर 2022, एनबीए, ला लीगा, लीग 1, सीरी ए और अन्य शीर्ष एटीपी व बीडब्ल्यूएफ इवेंट्स देखने को मिलेंगे. आईपीएल डिजिटल मीडिया राइट्स खरीदने के साथ अब वायकॉम18 ने क्रिकेट प्रसारण के जगत में भी कदम रखा है. इस डील के साथ ही यह देश के अग्रणी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म में शामिल हो गया है.

(डिस्क्लेमर- नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: Indian premier league, IPL, IPL Auction, Sports news

.


What do you think?

प्रधानमंत्री मोदी एक खास पल का गवाह बनेंगे, शतरंज ओलंपियाड के लिये 19 जून को मशाल रिले की करेंगे शुरूआत

जीजेयू लाइब्रेरी पर ताला जड़ विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन