[ad_1]
वीआई के सस्ते रिचार्ज प्लान ने कराई करोड़ों यूजर्स की मौज।
वोडाफोन आइडिया देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है जिसके पास करीब 21 करोड़ से अधिक यूजर्स मौजूद हैं। वीआई ग्राहकों को अपनी तरफ लाने के लिए इस समय 5G नेटवर्क पर भी काम कर रहा है। इसके अलावा कंपनी लगातार सस्ते और किफायती प्लान्स भी ऑफर कर रही है। वीआई ने पिछले कुछ समय में अपने लिस्ट में कई सारे नए प्लान्स जोड़े हैं ग्राहकों को दूसरी कंपनियों की तुलना में कहीं बेहतर ऑफर्स देते हैं।
अगर आप वीआई का सिम इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि कंपनी के पास अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं। आज हम आपको वीआई का एक ऐसा प्रीपेड रिचार्ज बताने जा रहे हैं जिससे आप एक बार में ही पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं। लंबी वैलिडिटी ही नहीं यह प्लान आपको ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है।
Vi ने करोड़ों ग्राहकों की कराई मौज
अगर आप बार बार मंथली रिचार्ज प्लान लेकर थक चुके हैं तो वीआई की लिस्ट में अब 3799 रुपये का धमाकेदार रिचार्ज प्लान मौजूद है। अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो पूरे 2025 साल के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो जाएंगे। वीआई ग्राहकों को इस 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। आप 365 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।
आपको बता दें कि Vi का 3799 रुपये का प्लान कंपनी का टॉप ट्रेंडिंग प्लान है। अगर आप अधिक ओटीटी स्ट्रीमिंग, यूट्यूब स्ट्रीमिंग करते हैं डेटा के मामले में यह प्लान आपको खूब पसंद आने वाला है। इस प्लान में आपको कुल 730GB डेटा दिया जाता है। आप हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा यह रिचार्ज प्लान वीआई सुपर हीरो प्लान का पार्ट है इसलिए इसमें आपको 12 घंटे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा ऑफर किया जाता है। आप रात 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा एक्सेस कर सकेत हैं।
अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन
अगर आप अभी तक अमेजन प्राइम के लिए अलग से पैसे खर्च कर रहे थे तो अब आपके पैसे बचने वाले हैं। वीआई ग्राहकों को इस 3799 रुपये के प्लान में ग्राहकों को पूरे एक साल के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है। प्लान में मिलने वाली सर्विस में आप एक साथ दो डिवाइस में अमेजन प्राइम लाइट को लॉग इन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 256GB की फिर औंधे मुंह गिरी कीमत, 56% तक पहुंच गया डिस्काउंट ऑफर
[ad_2]
Vi Offer: 365 की वैलिडिटी, Free Calling, 12 घंटे तक अनलिमिटेड डेटा, वीआई ने कराई मौज – India TV Hindi